केशरवानी गुप्ता समाज ने मनाया कश्यप जयंती



दुर्ग : धमधा नगर केशरवानी समाज के अध्यक्ष संतोष गुप्ता (मुन्ना ) के निवास में कश्यप जयंती का हुआ आयोजन जिसमे समाज के पुरुष महिलाओं ने हिस्सा लिया !

केशरवानी गुप्ता समाज के आराध्य ऋषि कश्यप मुनि का प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी जयंती मनाया गया जिसमे समाज के लोगों ने कश्यप ऋषि के चित्र पर फूल माला अर्पित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की पश्चात समाज के महिला सेवा मंडली द्वारा सेवा गीत की सुंदर प्रस्तुति भी हुई

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने समाज के हित के लिए सभी को एक साथ कंधे पे कंधा मिलाकर बिना राग द्वेष साथ चलने की अपील की
कार्यक्रम में पूर्व न. प. अध्यक्ष राजीव गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री दिलीप गुप्ता, कांग्रेस नेता संदीप गुप्ता एवं वरिष्ठ व्यापारी दिनेश गुप्ता ने भी सम्बोधित किया!
कार्यक्रम में समाज के राजकुमार गुप्ता, देवेंद्र कालीचरण गुप्ता, शैलेन्द्र गोपी गुप्ता, पूर्व न. प अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, स्वाति गुप्ता,नीलमणि गौरी गुप्ता, गुंजन सहित अन्य लोगो ने अपनी सहभागिता दी!






