ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

उद्यान और चौपाटी की धीमी रफ्तार पर कलेक्टर हुए नाराज, ठेकेदार और अधिकारी को दी चेतावनी ढिलाई बर्दाश्त नहीं

उद्यान और चौपाटी की धीमी रफ्तार पर कलेक्टर हुए नाराज, ठेकेदार और अधिकारी को दी चेतावनी ढिलाई बर्दाश्त नहीं

सौंदर्यीकरण कार्यों में सुस्ती देख भड़के कलेक्टर, भोजली तालाब उद्यान व चौपाटी निर्माण में देरी पर कलेक्टर की सख्त नाराज़गी

कवर्धा, 20 सितम्बर 2025। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने शनिवार को कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजली तालाब के पास बन रहे उद्यान और नगर पालिका कार्यालय के सामने निर्माणाधीन चौपाटी का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 478.25 लाख रूपए की लागत से चल रहे इन कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी भी ली एवं अधिकारियों को कार्यो में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने शहर की खूबसूरती और सांस्कृतिक पहचान के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कार्यों की धीमी रफ्तार पर नाराज़गी जताई।

कलेक्टर ने साफ कहा कि निर्माण कार्यो में ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी और ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरे नहीं हुए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कुशल मानव संसाधन बढ़ाकर कार्य की गति तेज करें।
निरीक्षण के दौरान चौपाटी स्थल पर अधूरे बिजली फिटिंग, आंतरिक गार्डनिंग और अन्य कार्य देखकर कलेक्टर ने कड़े शब्दों में नाराज़गी जताते हुए कहा कि अलग-अलग कामों में सुस्ती की वजह से प्रगति रुक रही है, इसे तुरंत सुधारा जाए। साथ ही उन्होंने पालिका क्षेत्र के सभी डिवाइडरों की साफ-सफाई और रंग-रोगन तत्काल कराने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा के साथ एसडीएम  चेतन साहू, डिप्टी कलेक्टर  आर.बी. देवांगन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री रंजीत घाटगे, तहसीलदार  परमेश्वर मंडावी, नगर पालिका अधिकारी  रोहित साहू और संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे।

धार्मिक आस्था और आधुनिकता का संगम बनेगा उद्यान

भोजली तालाब के पास करीब 50 लाख रूपए की लागत से बन रहे उद्यान को धार्मिक और सांस्कृतिक स्वरूप दिया जा रहा है। यहाँ विशाल हनुमान प्रतिमा स्थापित की जा रही है , जिसका रंग-रोगन और फिनिशिंग कार्य जारी है। दीवारों पर रामायण की गाथा चित्रों में सजीव हो रही है, जिससे उद्यान केवल गार्डन ही नहीं बल्कि आस्था और संस्कृति का भी केंद्र बनेगा।
उद्यान में पाथवे, शोपीस, रंग-बिरंगे पौधे, जल सुविधा और लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। शाम के समय यह स्थल टहलने, विश्राम करने और सुकून पाने का प्रमुख स्थान होगा। वही नगर पालिका कार्यालय के सामने बन रही चौपाटी को आधुनिक स्वरूप देने का काम भी तेजी से चल रहा है। यहाँ बैठने, मनोरंजन और टहलने की सुविधाएँ तैयार की जा रही हैं, ताकि यह स्थल शहरवासियों और आगंतुकों के लिए आकर्षण का नया केंद्र बन सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page