कलेक्टर की अध्यक्षता में 109 प्रतिभागियों ने लिया प्रशिक्षण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
जेम पोर्टल पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
खैरागढ़, 19 सितम्बर 2025//
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा रैंप योजना के अंतर्गत शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जेम पोर्टल पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने की।
कार्यशाला में जिले के शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई), उद्यमियों, व्यापारियों और सेवा प्रदाता फर्मों के 109 प्रतिभागी उपस्थित हुए।
जेम पोर्टल से मिलेगी राष्ट्रीय पहचान

महाप्रबंधक प्रणय बघेल ने कार्यशाला की शुरुआत करते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार अब सभी वस्तुओं और सेवाओं की खरीदी सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य रूप से की जाएगी। यह पोर्टल जिले के उत्पादों और सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि उद्यमियों का पंजीयन इस दिशा में पहला कदम है, जिसमें जेम पोर्टल सहायक सिद्ध होगा।
प्रतिभागियों से सीधे संवाद
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि उपस्थित सभी प्रतिभागी इस अवसर का पूर्ण उपयोग करें और जेम पोर्टल से संबंधित अपनी शंकाओं का निराकरण इसी कार्यशाला में कर लें। उन्होंने उद्यमियों और शासकीय अधिकारियों को ई-मार्केटप्लेस की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
विशेषज्ञों ने दी विस्तृत जानकारी
कार्यशाला में जेम दिल्ली से आए प्रशिक्षक राकेश तिवारी ने प्रतिभागियों को पोर्टल पर पंजीयन प्रक्रिया, सरकारी खरीदी के नियम, निविदाओं में भागीदारी, उत्पाद कैटलॉग निर्माण और एमएसएमई इकाइयों को मिलने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उद्यमियों और अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।
अंत में महाप्रबंधक श्री बघेल ने सभी प्रतिभागियों के सकारात्मक सहयोग और सक्रिय सहभागिता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया।