विधायक भावना बोहरा ने किया संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया के वेबसाइट का शुभारंभ

विधायक भावना बोहरा ने किया संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया के वेबसाइट का शुभारंभ

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में बुधवार 17 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया का बेबसाइट श्रीसंस्कृति . इन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित पंडरिया विधानसभा की विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने स्वयं वेबसाइट लांच करते हुए संस्कृति महिला ग्रुप के इस पहल के लिए शुभकामनाएं दी ।
श्री संस्कृति वेबसाइट के माध्यम से ग्रुप के द्वारा आयोजित किये जाने वाले सभी कार्यक्रमों को वैश्विक स्तर पर सांझा और डिजिटल मीडिया में प्रसारित किया जा सकेगा। संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया नगर की एकमात्र महिला ग्रुप है जिसने पिछले पांच वर्षों से सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन करके महिलाओं और बच्चों को धर्म, संस्कृति और सामाजिक समरसता के लिए प्रेरित व जागरूक करती आ रही है.
संस्कृति महिला ग्रुप अपने विभिन्न आयोजनों से नगर के साथ साथ पूरे कबीरधाम जिला में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब हो रही है।इसी कड़ी में आने वाले नवरात्रि में ग्रुप के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति नगर का सबसे बड़ा भव्य नवरात्रि गरबा महोत्सव का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर में 27 से 29 सितम्बर तक किया जा रहा है । गरबा सहित आगे के सभी आयोजनों की समस्त जानकारी , रजिस्ट्रेशन, फोटोस व विडियो वेबसाइट में अपलोड किया जायेगा ।
वेबसाइट लांच करने के पश्चात विधायक महोदया ने इस पहल की सराहना करते हुए स्वयं गुगल में वेबसाइट ओपन करने की बात कही।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजूला देवी कुर्रे, जनपद पंचायत अध्यक्ष अंजनी साहू ,सी एम ओ नगर पालिका परिषद, बी एम ओ पंडरिया , गणमान्य जन प्रतिनिधि, संस्कृति ग्रुप की महिलाएं सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


