पंडरिया : महाविद्यालय मे अंग्रेजी विषय में शिक्षक की कमी..महाविद्यालय में भवन की कमी व अन्य समस्या..अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौपा ज्ञापन

पंडरिया : महाविद्यालय मे अंग्रेजी विषय में शिक्षक की कमी..महाविद्यालय में भवन की कमी व अन्य समस्या..अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौपा ज्ञापन

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया के कार्यकर्ताओं के द्वारा महाविद्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौपा गया
विषय अंतर्गत लेख है कि इंदिरा गांधी महाविद्यालय पंडरिया में ऐसे बहुत से समस्याएं हैं जो महाविद्यालय में व्याप्त है-
1. अंग्रेजी विषय में शिक्षक की कमी ।
2. महाविद्यालय में भवन की कमी ।
3. वॉशरूम की साफ सफाई व कॉलेज की साफ सफाई अत्यंत चिंताजनक जिसको तुरंत सुधार किया जाए ।
4. पुस्तकालय में नई शिक्षा नीति के तहत पुस्तक उपलब्ध कराया जाए ।
5. महाविद्यालय के कर्मचारी छात्रों से दुर्व्यवहार करने के सम्बन्ध में ।
6. गैर महाविद्यालयीन व्यक्ति असामाजिक रूप से महाविद्यालय परिसर में घूमते दिखाई पड़ते है इस संबंध में ।
अतः महोदय आपसे निवेदन करते हैं कि इन सभी गांगों को संज्ञान में लेते हुए तीन दिवस के भीतर पूरा किया जाए। मांग पूर्ण नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थी परिषद नेशनल हाईवे का चक्का जाम कर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी जिसका पूरा जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।
जिसमे नगर उपाध्यक्ष विरेन्द्र बघेल, नगर मंत्री संजू यादव,महाविद्यालय प्रमुख गुलशन चंद्रवंशी,सोशल मीडिया प्रभारी संदीप साहू,समीर शर्मा,लीलक भास्कर,खेमिन साहू,सोनू यादव,अभय यादव,राहुल जायसवाल, बहन पुर्णिमा साहू,पूनम साहू व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।