थाना छुईखदान में दी गई सख्त चेतावनी और नशे के दुष्प्रभावो के संबंध में निबंध लिखवाकर दिया गया सबक


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
थाना-: छुईखदान जिला-: खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई
जिला KCG पुलिस टीम के द्वारा नशा और नशेबाजों के विरुद्ध लगातार जारी है अभियान
13/09/25 को भी जिला KCG पुलिस टीम के द्वारा नशे एवं नशेबाजों के विरुद्ध थाना छुईखदान में चलाई गई सख्त मुहीम

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर व नशा करके घूमने एवं हल्ला गुल्ला/हुड़दंग करने वाले 60 से भी अधिक लोगों की थाने में कराई गई परेड
आपराधिक गतिविधियों व नशेबाजी पर अंकुश लगाने केसीजी पुलिस की अनूठी पहल

दिनांक 13/09/2025 को जिला के.सी.जी.पुलिस टीम द्वारा थाना छुईखदान क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर घूमने एवं हल्ला गुल्ला/हुड़दंग करने वाले 60 से भी अधिक लोगों की थाना छुईखदान में परेड कराकर सख्त चेतावनी दी गयी। और नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में निबंध लिखवाकर नशा छोड़ने हेतु सबक सिखाया गया। साथ ही यातायात नियमो का पालन करने व साइबर फ्रॉड से बचने की हिदायत भी दी गयी।पूर्व दिवसो में थाना खैरागढ़ ,गंडई व छुईखदान में भी इसी प्रकार की कार्यवाही की गई थी।सम्पूर्ण जिला KCG में नशाखोरी के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।साथ ही आम नागरिकों से भी नशामुक्त शहर बनाने हेतु अपील की जाती है ।