गडरिया ढेंगर समाज का युवा वर्ग आगे बढ़ रहा

विवेक पाली का सहायक ग्राम विकास अधिकारी पद पर चयन, परिवार और समाज में खुशी की लहर
कवर्धा । दंतेश्वरी वार्ड पालीपारा कबीरधाम निवासी विवेक पाली पिता दिनेश पाली का चयन सहायक ग्राम विकास अधिकारी के पद पर हुआ है। इस उपलब्धि से पूरे परिवार और समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
वरिष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता नारायण प्रसाद पाली ने कहा कि गडरिया ढेंगर समाज के युवा अब अधिकारी स्तर तक पहुँचने लगे हैं। समाज का युवा वर्ग निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मीश्वरी पाली, राजेंद्र पाली, दिनेश पाली, राधेश्याम पाली, समाज के जिला अध्यक्ष भाई राम पाली, सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन लाल धनकर, राजेंद्र धनकर, नारायण प्रसाद पाली, कुंज राम पाली, प्रज्ञा नारायण पाली सहित समाज के अनेक कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की।