ChhattisgarhINDIAखास– खबर

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों का हुआ भव्य सम्मान

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो  केसीजी

विक्रांत सिंह ने कहा – शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं

कृष्ण कुमार सोनी ने कहा की अपने विद्यालय और बच्चों के विकास के लिए कार्य करें

खैरागढ़ – छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन, जिला खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई द्वारा दाऊचौरा स्थित अल्फ़ा मॉडल स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को रंगारंग बना दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चंदेल, जिला सचिव कृष्ण कुमार सोनी, जिलाउपाध्यक्ष राजेश देवांगन शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, तातपश्चात् अतिथियों के स्वागत से हुई, जिन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिले भर से आए निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की प्रस्तुतियों में देशभक्ति गीत, नृत्य और शिक्षकों को समर्पित कविताओं ने खास आकर्षण बटोरा।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं, जो डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित है। शिक्षकों के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और शिक्षकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में शिक्षा ही समाज को आगे ले जाने का सबसे मजबूत माध्यम है, और इसमें शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है।

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मोती जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान का संचार नहीं करते, बल्कि वे समाज के नैतिक व चारित्रिक निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों के शिक्षक भी समर्पण और निष्ठा के साथ शिक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं, जिनका सम्मान अत्यंत आवश्यक है। मोती जैन ने समारोह के आयोजन को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से शिक्षकों को प्रेरणा मिलती है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक और एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चंदेल, सचिव कृष्ण कुमार सोनी, उपाध्यक्ष राजेश देवांगन ने सभी अतिथियों और शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि निजी स्कूलों के शिक्षक भी सरकारी शिक्षकों की तरह ही समाज को शिक्षित करने में योगदान दे रहे हैं और उनका सम्मान होना चाहिए।

कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों से आए चयनित शिक्षकों और शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, मंचासीन अतिथियों को भी मोमेंटो प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से राजेश देवांगन, कृष्ण कुमार सोनी, पं मिहिर झा, गिरधारी जंघेल, गोपाल चंदेल, पार्वती सोनी, नुसरत कुरैशी, अवरीश कुमार, देनारायण साहू, सुनिल तोमर, बालकरण जंघेल अशोक वर्मा, धनी राम डोंगरे, राहुल नागरे, सहित बड़ी संख्या में निजी स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाएं और प्रबंधकगण उपस्थित रहे।

समारोह ने गंडई निवासी श्री बलदाऊ कुमार सोनी के सफल मंच संचालन से शिक्षक दिवस के अवसर को और भी यादगार बना दिया। उन्हें विक्रांत सिंह जी द्वारा प्रतीक चिन्ह भेट कर उनके मंच संचालन हेतू सम्मानित किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page