कवर्धा : दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर ट्रक से करोड़ों का इलेक्ट्रॉनिक समान लूट..आस पास के ग्रामीण सक के दायरे मे

कवर्धा : दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर ट्रक से करोड़ों का इलेक्ट्रॉनिक समान लूट..आस पास के ग्रामीण सक के दायरे मे

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा: कवर्धा में एक अजीबोगरीब लूट का मामला सामने आया है. जहां एक दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर में भरे करोड़ों के इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब हो गए हैं. आसपास के गांव वालों ने दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर से सामान निकाल लिया है.
कंटेनर से सामान की लूट: जानकारी के मुताबिक 9 सितंबर की रात HR पासिंग की कंटेनर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दो दिनों तक ट्रक सड़क किनारे लावारिस अवस्था में खड़ी रही. गाड़ी का चालक भी मौजूद नहीं था. जिसके बाद ट्रक से सामान निकालकर ले जाने लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस घटना को पास के एक ढाबा संचालक ने देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.
बोड़ला पुलिस मौके पर पहुंची. कंटेनर खोल कर देखा तो अंदर बड़े बड़े गत्ते तो थे लेकिन उनमें से सामान गायब था. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया. ट्रक में लिखे मोबाइल नंबर से मालिक को घटना की सूचना दी.
कंटेनर में करोड़ों का इलेक्ट्रॉनिक सामान: दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में एसी, कुलर, पंखा, गैस चूल्हा समेत विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सामान मौजूद थे. जिसमें से ज्यादा समान गायब हो चुके हैं. बचे सामानों को पुलिस अपनी कस्टडी में रखी हुई है. अब ट्रक मालिक के आने के बाद ही कितनी चोरी हुई है इसका पता चल पाएगा.