ChhattisgarhKabirdham
पांडातराई: धान से भरा ट्रक पलटा..चालक धान के बोरे में दबा हुआ..112 में तैनात कर्मचारी ने सुचना मिलते ही पहुंच कर चालक का बचाया जान

पांडातराई: धान से भरा ट्रक पलटा..चालक धान के बोरे में दबा हुआ..112 में तैनात कर्मचारी ने सुचना मिलते ही पहुंच कर चालक का बचाया जान

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया: 112 के पुलिस कर्मचारी ने बताया की C4 से सूचना मिलने पर कालर से संपर्क कर घटना स्थल पांडातराई गंडई नदी पुल के पास गया जहां पर देखा कि एक ट्रक धान से भरा हुआ था जो पलट गया था

जिसमें चालक धान के बोरे में दबा हुआ था जिसे तत्काल डायल 112 में तैनात कर्मचारी आरक्षक क्रमांक 217 नरेश बघेल एवं चालक द्वारिका दास मानिकपुरी के द्वारा निकाला घायल व्यक्ति को तत्काल 112 वाहन में बिठाकर उपचार हेतु पंडरिया अस्पताल ले जाकर एडमिट कराया गया.
