धमधा कॉलेज में छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती महोत्सव, लगा पुस्तक मेला


दुर्ग : धमधा चंदूलाल चंद्राकर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय धमधा तथा शासकीय नवीन महाविद्यालय पेंड्रावन के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत 8 सितंबर 2025 को पुस्तक प्रदर्शनी के अंतर्गत बोध विथिका पुस्तक मेला का आयोजन धमधा महाविद्यालय में किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ एलुमिनी अध्यक्ष श्री समर्थ ताम्रकार ने फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम की संरक्षक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. उषा किरण अग्रवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के पुस्तक प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन छात्र छात्राओं में ज्ञान विज्ञान तथा पठन-पाठन में रुचि जागृत करता है तथा विद्यार्थियों के कौशल को विकसित करता है।

इस पुस्तक मेला के प्रायोजक सेंट्रल बुक हाउस रायपुर, गुरुकृपा बुक डिपो धमधा, राजेंद्र जनरल एंड बुक डिपो धमधा, एसपीबीडी पब्लिकेशन एवं प्राचार्य मैम के द्वारा डोनेट किए गए बी. ए., बी. एस. सी., बी. कॉम. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा यूजीसी नेट, राज्य पात्रता परीक्षा सेट और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की लगभग 1000 किताबों की प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें लगभग 300 किताबों की खरीददारी छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकगण एवं शोधार्थियों के द्वारा की गई।

कार्यक्रम को संपन्न करने में समिति प्रभारी डॉ शशि ठाकुर सदस्य डॉ. दिव्या नेमा डॉ अशोक तिवारी डॉ. हर्ष वर्मा श्री राजेश पटेल डॉ. नूर अफ्शा श्री राजेश देवांगन, श्री जितेंद्र कुमार झारिया की महती भूमिका रही। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, विद्यार्थीगण तथा शोधार्थीगण उपस्थित रहे।


