जिला केसीजी पुलिस टीम द्वारा वरित कार्यवाही करते हुए हत्या करने वाले विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लिया गया।

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ.ग.)
दिनांक 09.09.2025
विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेषण गृह भेजा जाएगा।
दिनांक 07.09.2025 की रात्रि में दाऊचौरा गणेशोत्सव समिति द्वारा गणेश विसर्जन हेतु झांकी निकाला गया था। झांकी ईतवारी बाजार से होते हुए दिनांक 08.09.2025 प्रातः लगभग 05.00 से 05.30 बजे के बीच सांस्कृतिक भवन के सामने, मेन रोड तुरकारी पारा, खैरागढ़ पहुंचे थे।
इस दौरान दीपक यादव एवं मोहल्ले के लोग झांकी के पास नृत्य कर रहे थे। उसी समय विधि से संघर्षरत बालक ने पुरानी रंजिश और आपसी विवाद के कारण दीपक यादव की हत्या करने के उद्देश्य से उसके पीठ, दोनों भुजाओं तथा बगल में पीछे से लगातार चाकू से प्राणघातक वार कर मौके से फरार हो गया।
घायल दीपक यादव को राहगीरों द्वारा मोटरसाइकिल से सिविल अस्पताल, खैरागढ़ ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना खैरागढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। त्वरित रुप से कार्यवाही करते हुए विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर उसे विधि अनुसार किशोर न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेषण गृह भेजा जाएगा।