पंडरिया : पौनी में नवधा रामायण का आयोजन सम्पन्न..शांति सेवा समिति के अगुवाई में होता है आयोजन

पंडरिया : पौनी में नवधा रामायण का आयोजन सम्पन्न..शांति सेवा समिति के अगुवाई में होता है आयोजन

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : ग्राम पौनी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर अखण्ड नवधा रामायण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके पाँचवे दिन विधायक भावना बोहरा ने पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर ग्राम पंचायत पौनी को सौगात दी,व लोगों से चर्चा भी की। प्रतिदिन अलग -अलग विद्वान जनों का प्रवचन भी रखा गया व विभिन्न स्थानों से पहुंचे मानस मंडलियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के अंतिम दिवस में थाली सजाओ,हनुमान चालीसा व रामायण के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया तथा सभी प्रतिभागियों को मेडल व राशि से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सरपंच रोशनी रवि साहू,खेमसिंह,साहेबलाल, समलिया,भागवत चंद्राकर,तुलसी, अशोक,बसंत,सुरेश, राजेश,लक्ष्मण,गणेश राम,सुंदर ,बजरंग,दिलहरन,उमेश ,रोशन साहू जीवन,नाथू,मुन्ना,रामू सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे,व सामूहिक सहभागिता से कार्यक्रम सफ़लतापूर्वक सम्पन्न हुआ।