ChhattisgarhINDIAखास-खबर

कलेक्टर ने साल्हेवारा छात्रावास का किया औचक निरीक्षण

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

बच्चों की सुविधाओं, स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष जोर

खैरागढ़, 04 सितम्बर 2025//
कलेक्टर  इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज छुईखदान विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम साल्हेवारा स्थित नवनिर्मित प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास भवन का औचक निरीक्षण किया। यह छात्रावास दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए संचालित किया गया है, जहां उन्हें अध्ययन के साथ रहने-खाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रावास परिसर का अवलोकन कर बच्चों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास में शिष्यवृत्ति वितरण, दैनिक उपयोग की सामग्री, पाठ्यपुस्तकें तथा अध्यापन व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। बच्चों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए उन्होंने पढ़ाई की प्रगति और उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने छात्रावास अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक माह सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए। साथ ही बच्चों को समय पर पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले, इसके लिए भोजन की गुणवत्ता और रसोई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास परिसर की स्वच्छता बनाए रखने तथा नियमित साफ-सफाई पर भी जोर दिया।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए अधीक्षक व स्टाफ पूरी जिम्मेदारी से अपना कार्य करें। छात्रावास में अध्ययनरत बच्चों को आत्मविश्वास और बेहतर वातावरण उपलब्ध हो, इसके लिए अधीक्षक को सतत निगरानी रखने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त  स्वर्णिम शुक्ला, क्षेत्र संयोजक  बोधन जोशी एवं अधीक्षक  वैभव राहुल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page