केसीजी जिले की अंतिम सीमा के वनांचल ग्राम गातापार जंगल से समग्र बाल नेत्र सुरक्षा अभियान का शुभारंभ


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ 2 सितम्बर 2025// कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में समग्र बाल नेत्र सुरक्षा अभियान का आयोजन 2 सितंबर से किया गया।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत चिन्हित वनांचल ग्राम गातापार जंगल से इस अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत की स्वास्थ्य सभापति श्रीमती अरुणा बनाफर, सरपंच एवं उपसरपंच, पंचगण, विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकगण तथा स्वास्थ्य विभाग से वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी सह खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक बिसेन, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम की जिला सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव, नेत्र सहायक अधिकारी विनय रामटेके एवं अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए।
जिले में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारियों में – श्रीमती दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव, श्रीमती कविता मेश्राम, श्रीमती पूर्णिमा चंदेल, गेमन देवांगन, देवेंद्र साहू, नरेंद्र निषाद तथा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्री भूआर्य शामिल हैं।
शासकीय स्कूल गातापार जंगल में छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणजन को नेत्र सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सभापति श्रीमती अरुणा बनाफर ने उपस्थित जनों को नेत्रदान हेतु शपथ दिलाई।
अभियान के तहत विद्यार्थियों की नेत्र दृष्टि जांच, आंखों की सुरक्षा संबंधी परामर्श तथा जागरूकता रैली आयोजित की गई।
यह अभियान स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग एवं समन्वय से संचालित होगा।
जिले के मिडिल स्कूलों के छात्र-छात्राओं की नेत्र दृष्टि जांच की जाएगी तथा दृष्टिदोष पाए जाने पर नि:शुल्क चश्मा वितरित किया जाएगा।