जिला स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में पीएम श्री आत्मानंद गंडई प्रथम


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार
जिला खैरागढ़ छुईखदान गँडई में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कला उत्सव 2025 का जिला स्तरीय आयोजन कला उत्सव मंगल भवन छुईखदान में दिनांक 29.8.2025 को 12 श्रेणियां में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर के के पी एम श्री स्व लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी हिंदी माध्यम विद्यालय के छात्र-विद्यार्थियों ने विकसित भारत 2047 के भारत की परिकल्पना विषय पर नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही जिले के अन्य विद्यालयों द्वारा विभिन्न श्रेणियां में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें आत्मानंद गंडई के छात्र-छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम जिला स्तर पर दर्ज किया। कार्यक्रम समग्र शिक्षा जिला खैरागढ़ छुईखदान गँडई के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्रीश कुमार पांडे, समग्र शिक्षा प्रभारी आत्माराम साहू ने जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लाल जी द्विवेदि, हिरान्तक़् द्विवेदि प्राचार्य अनिल पाल प्राचार्य रहे कार्यक्रम के निर्णायक की भूमिका में संगीत शिक्षक विभाष पाठक और उनके दल खैरागढ़ थे कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इसकी तैयारी विद्यालय के कार्यक्रम के प्रमुख सहायक सहयोगी सुश्री स्नेह् एक्का एवं श्रीमती स्मिता दास के निर्देशन में विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । संस्था के प्राचार्य पवन कुमार ददरया एवं एसएमडीसी के अध्यक्ष संजय राजपूत, श्याम पाल ताम्रकार, राकेश निषाद ने सभी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सभी विद्यार्थियों को जिला स्तर पर प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित् किया गया है।


