INDIAखास-खबर

अखिल भारतीय कूर्मि-क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

अयोध्या – अखिल भारतीय कूर्मि-क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक भवदीय पब्लिक स्कूल में उत्तरप्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री माननीय स्वतंत्र देव सिंह के द्वारा शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अखिल भारतीय कूर्मि-क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विजय सिंह निरंजन, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, मध्य प्रदेश के मंत्री लखन सिंह पटेल, गुजरात के पूर्व गृह मंत्री माननीय गोवर्धन भाई झापडिया, दुर्ग लोकसभा सांसद व छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष विजय बघेल, मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व मध्यप्रदेश कूर्मि समाज के अध्यक्ष माननीय रामखिलावन पटेल, सागर लोकसभा सांसद व मध्यप्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. उमेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर, राष्ट्रीय युवाध्यक्ष धीरज पाटीदार, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनंत तंवर सहित 19 राज्यों के कूर्मि समाज के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह थे। मंचासीन अतिथियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. निरंजन, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर, श्री धीरज पाटीदार (राष्ट्रीय अध्यक्ष), श्री लक्ष्मण सिंह पटेल (मंत्री, मध्य प्रदेश शासन), श्री विजय बघेल (सांसद, दुर्ग एवं अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षेत्र समाज), श्रीमती लता वानखेड़े (संसद सागर ) द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति शाहूजी महाराज एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्रों पर माल्यार्पण तथा कूर्मि ध्वज ध्वजारोहण से हुआ। कार्यक्रम के औचित्य पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विजय सिंह निरंजन ने एजेंडावार जानकारी दिए।

राष्ट्रीय जनगणना में जाति वाले कॉलम अंतर्गत कूर्मि लिखने का प्रस्ताव पारित –


महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. जीतेंद्र सिंगरौल द्वारा विस्तृत आंकड़ों के माध्यम से बताया कि भारतवर्ष में कूर्मि समाज राज्यवार जनसंख्या व कार्ययोजना पर प्रस्तुति दिए। समाज द्वारा एक स्वर में राष्ट्रीय जनगणना अंतर्गत जाति वाले कॉलम में कूर्मि लिखने का प्रस्ताव पारित किया गया।

कूर्मि समाज संस्कार स्वावलंबन के लिए कूर्मि पुरोहित तैयार करेगा

महासभा के पुरोहित प्रशिक्षण के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. हेमंत कौशिक व बी आर कौशिक ने जानकारी दी कि देशभर में कूर्मि समाज के इच्छुक और योग्य व्यक्तियों को संस्कार कार्य कराने हेतु पुरोहित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक कुल 8 राज्यों से 121 पुरोहितों को यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।

शिक्षा और व्यवसाय हेतु प्रत्येक राज्य में बनेगा सरदार धाम

गुजरात राज्य के कूर्मि समाज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश भाई पटेल, गोवर्धन झड़पिया व मनु भाई पटेल ने विस्तार से जानकारी देते हुए कूर्मि समाज के युवाओं को रोज़गार व व्यवस्था से जोड़ने तथा शासन- प्रशासन में भागीदारी बढ़ाने हेतु गुजरात मॉडल की तर्ज में प्रत्येक राज्य में आवासीय व्यवस्था युक्त प्रशिक्षण संस्थान सरदार धाम बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

कार्यक्रम की द्वितीय सत्र के अभ्यागत के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय अनुप्रिया पटेल द्वारा समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों की भागीदारी समाज विकास में लाने पर जोर दिया गया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा समाज में विशिष्ट योगदान के लिए उत्तरप्रदेश राज्य के प्रदेश युवाध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार वर्मा एवं महाराष्ट्र महाराष्ट्र राज्य युवाध्यक्ष प्रमोद पाटिल का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर कूर्मि समाज के 19 राज्यों से राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य गण के साथ उत्तरप्रदेश के अयोध्या जनपद, प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र प्रखंड के लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page