वन अधिकार अधिनियम के तहत संविदात्मक नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

कवर्धा, 25 अगस्त 2025। अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में संविदात्मक नियुक्ति की जाएगी। इसके अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वयक (समन्वयक-वन अधिकार अधिनियम) एवं एमआईएस सहायक (सहायक-वन अधिकार अधिनियम) के पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण 16 सितंबर तक किया जाएगा, जिसके उपरांत पात्र आवेदकों को साक्षात्कार के लिए सूचित किया जाएगा। साक्षात्कार 22 से 26 सितंबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार के आधार पर तैयार मेरिट सूची के अनुसार चयन सूची 30 सितंबर को जारी की जाएगी।