16 स्व-सहायता समूहों को 35 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
RAMP योजना के अंतर्गत ‘उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट’ कार्यक्रम सम्पन्न
खैरागढ़ 21 अगस्त 2025// सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) को बढ़ावा देने तथा उद्यमियों और बैंक अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से RAMP (रेजिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस) योजना के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा ‘उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम’ का आयोजन मंगल भवन, गंडई में किया गया।

कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्याम पाल ताम्रकार, पूर्व पार्षद क्रांति ताम्रकार, जिला परियोजना प्रबंधक (एनआरएलएम) उमेश तिवारी, लीड बैंक प्रबंधक सी.एस. ठाकुर, एसबीआई शाखा प्रबंधक अशोक महेंद्र, सीआरजीबी शाखा प्रबंधक श्रद्धा साहू, पीएमएफएमई योजना से जुड़े डीआरपी श्री सूर्यांश ताम्रकार सहित नगर के उद्यमी एवं स्व-सहायता समूहों की लगभग 100 महिलाएँ शामिल हुईं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सहायक प्रबंधक अर्जुन साहू ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य महिला उद्यमियों, नए व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक युवाओं तथा एमएसएमई से जुड़े हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें बैंक अधिकारियों से सीधे संवाद का अवसर प्रदान करना है।
महाप्रबंधक प्रणय बघेल ने समूह की शक्ति को रेखांकित करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से विपणन और उत्पादन दोनों को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी योजनाओं में ऋण लेना जटिल नहीं है, बल्कि शासन ने इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डीआरपी नियुक्त किए हैं। सूर्यांश ताम्रकार ने भरोसा दिलाया कि वे सदैव उद्यमियों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे।
एनआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक उमेश तिवारी ने स्व-सहायता समूहों को एक परिवार बताते हुए कहा कि आपसी सहयोग और सहभागिता से ही आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक समृद्धि का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। वहीं, लीड बैंक प्रबंधक श्री ठाकुर ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि बैंक उनकी हरसंभव मदद करेंगे, बशर्ते वे निर्धारित नियमों का पालन करें।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा 16 स्व-सहायता समूहों को कुल 35 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया।

कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्याम पाल ताम्रकार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आमजन को जानकारी और अवसर दोनों प्राप्त होते हैं, जिससे वे बिना झिझक अपनी समस्याएँ और सुझाव सामने रख सकते हैं।
अंत में सहायक प्रबंधक अर्जुन साहू ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताते हुए कार्यक्रम का समापन किया।