पीएम श्री स्व. लाल मूरत सिंह खुसरो विद्यालय के SMDC के अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत एवं प्राचार्य पवन ददरया ने किया ध्वजारोहण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
समस्त नगर वासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं
गंडई पंडरिया
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम श्री स्वर्गीय लाल मूरत सिंह खुसरो विद्यालय परिसर में SMDC के अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत एवं प्राचार्य पवन ददरया द्वारा ध्वजारोहण कर समस्त नगरवासियों , बच्चों एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के पूर्व परिसर में पूज्यनीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण किया गया।
बच्चों द्वारा स्कूल से लेकर में चौक गंडई एवं में चौक पंडरिया तक भारत माता की जय महात्मा गांधी की जय पंडित जवाहरलाल नेहरू की जय के नारे लगाते हुए निकाली गई प्रभात रैली तत्पश्चात बच्चों द्वारा नित्य गीत कविता भाषण की प्रस्तुति किया गया। साथ ही संस्कृत प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को शाला विकास समिति एवं प्राचार्य द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर SMDC के अध्यक्ष व समस्त सदस्यगण जनप्रतिनिधि एवं सभी स्टाफ के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।




