कवर्धा : सुश्री रीना शर्मा महिला नगर सैनिक को 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न सराहनीय कार्यों लिए सम्मनित किया गया

कवर्धा : सुश्री रीना शर्मा महिला नगर सैनिक को 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न सराहनीय कार्यों लिए सम्मनित किया गया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : जिले की आन बान शान सुश्री रीना शर्मा महिला नगर सैनिक फिर से जिले का नाम रौशन की 79 स्वतंत्रता दिवस के दिन राजनादगाँव लोकसभा सांसद श्री संतोष पांडे, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, पुलिस अधिक्षक श्री धर्मेंद्र छवई ने रीना शर्मा को सम्मानित किया वर्तमान मे रीना शर्मा स्वामी विवेकानंद एकेडमी में ट्रेनर के रूप में कार्य कर रही हैं इनका कार्य अत्यंत सराहनीय है ये अपने कर्त्यव्यो का निर्वहन करते हुए जिले के हर कार्यो में एक्टिव एवं सजग रूप में सेवा भाव से कार्यो को करने में पिछे नही रहती हैं.

अभी हाल ही में नशा मुक्त भारत अभियान के 5वी वर्षगांठ के अवसर पर समाज कल्याण विभाग की सहायक संचालक श्रीमती अभिलाशा पांडा सुश्री रीना शर्मा को प्रसंशा पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित की और इनके सेवा कार्यो को अत्यंत सराहनीय कार्य कही महिला सैनिक हर घर तिरंगा अभियान, जिला स्तरीय स्वतन्त्रता रंनिंग में सहयोग प्रदान की इसके अपने ड्यूटी के कार्यो को सजग रूप से करने के बाद हर कार्यो को पूरी मेहनत और ईमानदारी से करने पर इनका जिले में महत्वपूर्ण भूमिका है अपने नेक इरादे निष्ठा पूर्वक के लिए इसे आयरन लेडी के रूप मे देखा जाता है अपने माँ बाप एवं अपने विभाग को हर समय गौरवान्वित करने के लिए नगर सैनिक के अधिकारी कर्मचारियों ने इनको बधाई दी है और समस्त विभाग ने रीना शर्मा के कार्यो को सराहा है और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और बधाईयाँ दिये है.
