ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

धोबघट्टी में जमीन विवाद ने ली हिंसक रूप, स्वतंत्रता दिवस पर तलवार और लाठियों से भिड़े दो पक्ष

कवर्धा। स्वतंत्रता दिवस के दिन जब पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था, कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के धोबघट्टी गांव में जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। 15 अगस्त की सुबह करीब 11:30 बजे खेत के रास्ते को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते बहसबाजी मारपीट में बदल गई और लाठी-डंडों के साथ तलवार चल गई।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपनी मां और पिता के साथ खेत जा रहा था, तभी गांव के दीपक चंद्रवंशी ने रास्ता रोककर कहा— “मेरे खेत से क्यों गुजरते हो, आज जाने नहीं दूंगा।” इसी दौरान उसने तलवार से बाएं पैर के घुटने के नीचे वार कर दिया। चोट लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही पांडातराई पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति काबू में ली। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में एहतियातन पुलिस बल द्वारा नजर बनाए हुए है, ताकि दोबारा तनाव न बढ़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page