स्वामी आत्मानंद विद्यालय भर्ती: अंतिम मेरिट पर 12 अगस्त तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 08 अगस्त 2025 // जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के नवीन एवं बैकलॉग रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेज एवं अंकसूची के सत्यापन के बाद पात्र-अपात्र सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
जिन अभ्यर्थियों को अंतिम मेरिट/चयन सूची पर आपत्ति दर्ज करनी है, वे 09 अगस्त से 12 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि तक ईमेल deokcg.cg@gmail.com पर ऑनलाइन दावा-आपत्ति भेज सकते हैं। साथ ही, भौतिक सत्यापन के लिए मूल प्रमाण-पत्र सहित अभ्यर्थियों को 11 और 12 अगस्त 2025 को कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है।
निर्दिष्ट तिथियों पर भौतिक सत्यापन में अनुपस्थित रहने पर दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगी। सत्यापन पूर्ण होने के बाद अंतिम मेरिट/चयन सूची के आधार पर ही नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे।
अभ्यर्थी सूची एवं विस्तृत जानकारी के लिए जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://s351ef186e18dc00c2d31982567235c559.s3waas.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।