कांवड़ यात्रा का गंडई नगर में हुआ भव्य स्वागत


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
गंडई । मां नर्मदा के धाम नर्मदा कुंड से निकलने वाली कावड़ यात्रा का राजनांदगांव लोकसभा मतक्षेत्र के सांसद संतोष पांडे ने स्वागत किया । कावड़ यात्रा सुबह नर्मदा कुंड से प्रारंभ हुई। कांवड़ यात्रा में आसपास के सैकड़ो गांव से ग्रामीण पहुंचे । कांवड़ यात्रियों ने मां नर्मदा कुंड से जल लेकर शिव के धाम घटियारी में जल चढ़ाने के लिए यात्रा आरंभ किए। यात्रा बड़े ही धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकली । कावड़ यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल, सांसद प्रतिनिधि राकेश ताम्रकार जिला पंचायत प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार आदि मौजूद रहे।

गंडई में हुआ भव्य स्वागत
नगर में राजेश ताम्रकार, दिनेश बैस, राजू यादव, श्री राम यादव, जिला समन्वयक एकल विद्यालय, दिनेश भट्ट, अशोक देवांगन, संजय अग्रवाल, रवि जायसवाल, राकेश जायसवाल, गौरव ताम्रकार , प्रहलाद ताम्रकार आदि ने गंगई मंदिर के सामने श्रीराम ज्वेलर्स में कांवड़ यात्रियों का पुष्पवर्षा भव्य स्वागत किया । श्रद्धालुओं को पेयजल एवं बिस्किट वितरण भी किया गया।
बोल बम समिति ने कराया भंडारा
घटियारी मंदिर के सामने हुआ भंडारा बोल समिति, गंडई के द्वारा मंदिर के सामने कांवड़ यात्रियों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया। समिति द्वारा पंडाल में बिठाकर यात्रियों को प्रसादी वितरण किया ।
कांवड़ यात्रा साढ़े चार बजे घटियारी के शिव मंदिर पहुंची। यात्रा के साथ कलश यात्रा भी कृतबांस में शामिल हुई । आयोजन में ग्राम पंचायत कृतबांस एवं ग्राम पंचायत कटंगी ने पूरा सहयोग किया। कांवड़ यात्रा को पुलिस सुरक्षा भी प्रदान किया गया ।