ट्राई द्वारा आयोजित दूरसंचार सेवाओं पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


बलौदा बाजार। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तरेंगा बलोदा बाजार जिला बलौदा बाजार में शासकीय स्कूल के बच्चों व उपभोक्ताओं को जागरूक करने वह जानकारी प्रदान करने के लिए हमारी संस्था उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन द्वारा ट्राई (TRAI) के सहयोग से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तरेंगा बलोदा बाजार में दूरसंचार सेवाओं पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सी.ए.जी (CAG)के सदस्य एवं ट्राई के सदस्य डॉ.नवीन श्रीवास्तव जी द्वारा स्कूल के बच्चों शिक्षकों को जानकारी दी गई। और ट्राई द्वारा सभी उपभोक्ताओं के हितों मैं बनाए गए नियमों के बारे में बताया।
तथा साइबर अपराध से बचने के लिए सजकता व सतर्कता के बारे में जानकारी दी जैसे कि लगातार बढ़ रहे हैकिंग,फिशिंग़,पहचान की चोरी, रेशम वेयर जैसे अपराध शामिल है ऐसे अपराधों से बचने के लिए सलाह दी। साथ ही फ्रॉड कॉल आने पर ओटीपी ना बताने की जानकारी दी। इसके अलावा ट्राई की नई सीरीज 140 तथा 160 के चालू होने वाले कॉल के बारे में बताया और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी, टेलीकॉम मार्केटिंग, मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनी ,रिचार्ज प्लान की वैधता ,साइबर ठगी ,टावर फ्रॉड से बचने तथा दूरसंचार प्रदाताओं की शिकायत प्रणाली तथा छात्र-छात्राओं को ट्राई द्वारा जारी किए गए, ट्राई माय स्पीड, डी.एन.डी, एम.पी.एन, वि.ए.एस.माय कॉल के बारे में बताया। डॉ नवीन श्रीवास्तव द्वारा वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम जैसे अंतरराष्ट्रीय फ्रॉड कॉल ,ओटीपी फ्रॉड ,ऑनलाइन गेमिंग लिंक ऐसे कई प्रकार से होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की जानकारी वहां मौजूद छात्र-छात्राओं और शिक्षक गण को दी गई। और साथ ही हो रहे ऐसे कई अपराधों से बचने की सलाह दी। ट्राई के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल एम. एन. सर, प्रवीण कुमार शर्मा व्याख्याता, बृजेश तिवारी विज्ञान सहायक व स्कूल के स्टाफ मौजूद रहे तथा डॉक्टर नवीन श्रीवास्तव द्वारा दी गई ट्राई की महत्वपूर्ण जानकारी को सुना व ग्रहण भी किया।


