BIG NewsTrending News

Covid-19 का अर्थव्‍यवस्‍था पर क्‍या पड़ेगा प्रभाव, जानने के लिए राहुल गांधी आज करेंगे अभिजीत बनर्जी से चर्चा

Rahul Gandhi will conversation with Nobel Laureate Abhijit Banerjee 

नई दिल्‍ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी का देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर पड़ने वाले प्रभाव को समझने और उससे निपटने के लिए विशेषज्ञों के साथ संवाद की एक श्रृंखला शुरू की है। इस श्रृंखला की शुरुआत ऑनलाइन 30 अप्रैल को आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के साथ चर्चा के जरिये हुई। इसी क्रम में मंगलवार को राहुल गांधी कोरोना वायरस संकट का भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर प्रभाव को समझने के लिए नोबल पुरस्‍कार विजेता अर्थशास्‍त्री प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी के साथ सुबह नौ बजे चर्चा करेंगे। 

पिछले गुरुवार को राहुल गांधी के साथ चर्चा करते हुए पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि लॉकडाउन  हमेशा  के  लिए  जारी  नहीं  रखा  जा सकता  और  अब  आर्थिक गतिविधियों  को  खोलने की जरूरत है ताकि लोग अपना काम-धंधा फिर शुरू कर सकें। राजन ने लॉकडाउन के बाद आर्थिक गतिविधियां जल्द खोलने की पैरवी करते हुए  कहा कि  कोरोना वायरस  से निपटने  के साथ ही  लोगों की जीविका की सुरक्षा करनी होगी। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किए गए संवाद के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि देश के गरीबों, मजदूरों और किसानों की प्रत्यक्ष अंतरण के माध्यम से वित्तीय मदद करनी होगी जिसमें 65 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page