प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन 23 जुलाई को

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला आगामी 23 जुलाई 2025 को सुबह 11:00 बजे से ग्राम सोनपुरी, विकासखण्ड खैरागढ़ में आयोजित की जाएगी।
इस कार्यशाला का उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्यमियों, इच्छुक व्यक्तियों तथा संगठनों को योजना की जानकारी देकर उन्हें आर्थिक सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना है। कार्यक्रम में व्यक्तिगत उद्यमी, स्व-सहायता समूह (SHG), एफपीओ (FPO) एवं सहकारी संस्थाएं शामिल होकर योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया और लाभों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना, उन्नयन, मार्केटिंग सहयोग, तकनीकी सहायता और ऋण अनुदान के विषयों पर जानकारी दी जाएगी। विभाग द्वारा सभी संबंधित हितधारकों से समय पर पहुँचकर कार्यशाला का लाभ लेने की अपील की गई है।