राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता NSPC-2025 : “हरित – जीवन जीने की शैली” विषय पर 1 जुलाई से 21 अगस्त तक होगा पंजीयन

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ 17 जुलाई 2025// पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में “राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता NSPC-2025” का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय “HARIT – The Way of Life” अर्थात् “हरित – जीवन जीने की शैली” रखा गया है, जिसका उद्देश्य स्वदेशी परंपराओं के पुनरुद्धार के लिए समग्र प्रयास को प्रोत्साहित करना है।
HARIT का अर्थ है “Holistic Action for Revival of Indigenous Tradition”। इस अभियान के तहत छात्रों व युवाओं को तीन प्रमुख विषयों – पेड़, पानी और पॉलीथीन – पर जागरूकता लाने और व्यवहार में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को जनांदोलन का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें बच्चों से लेकर युवाओं और आम नागरिकों तक सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र, स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी और अन्य सभी नागरिक पंजीयन कर सकते हैं। विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के पंजीयन की तिथि 01 जुलाई से 21 अगस्त 2025 तक निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता परिणाम 30 अगस्त 2025 को घोषित किए जाएंगे।
प्रतिभागी निम्नलिखित वेबसाइट पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं –
विद्यालय पंजीयन हेतु: https://ecomitram.app/nspc/school-registration
छात्र पंजीयन हेतु: https://ecomitram.app/nspc/student-registration
परिणाम देखने हेतु: https://ecomitram.app/nspc/results
यह अभियान छत्तीसगढ़ राज्य में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि (छ.ग.) द्वारा समन्वित रूप से संचालित किया जा रहा है।