पंडरिया : अधिकारीयों के तानाशाही रवैये से मजबुर..श्रमिक कल्याण संघ 17 जुलाई से अनिश्चित कालीन घेराव व चक्काजाम करेगी !

पंडरिया : अधिकारीयों के तानाशाही रवैये से मजबुर..श्रमिक कल्याण संघ 17 जुलाई से अनिश्चित कालीन घेराव व चक्काजाम करेगी

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : भुखोमरी कि स्थिति अथवा कारखाने के अधिकारीयों के तानाशाही रवैये से मजबुर हम श्रमिकों द्वारा अनिश्चित कालिन कारखाना घेराव व चक्काजाम करेगी !
संविधानिक कानुन के तहत यह सुचना 24 घण्टे पहले अधिकारियों सूचना प्रेषित किए हैं अथवा हमारी मजबुरी भुखोमरी रोजी-रोटी छिनने वाले अधिकारीयों पर कानुनी कार्यवाही चाहते है।
हम मजदुर जो विगत छः दिनों से शांती के साथ धरने पर बैठे हुवे है परन्तु हमारी जायज मांग पर आज तक कारखाना के एम.डी. द्वारा कोई पहल नही कि गई ! चूकि हमें कारखाने में कार्य करते 7 से 8 वर्ष हो चुका है परन्तु आज कि स्थिति में हमें कारखाना कार्य से बाहर निकाल कर बेरोजगार किया जा रहा है।
इसके पहले हम क्षेत्रिय विधायक, एस.डी.एम. कारखाना प्रबंधक व कलेक्टर महोदय से इस विषय को लेकर पूर्व में ज्ञापन व चर्चा कर चुके हैं लेकिन अधिकारी द्वारा आज तक कोई अमल नही किया और संगठन से कोई चर्चा नही किया गया तब हमे मजबुर वस यह कदम उठाना पड़ रहा है। विषय अनुसार हमारा आन्दोलन अब आर-पार व रोजी-रोटी के लिए होगा उक्त आन्दोलन की व श्रमिकों को जो भी नुक्सान होगा उसकी जवाबदारी कारखाना एम.डी., संचालक कमेटी व शासन-प्रशासन की होगी।
कारखाना घेराव कल दिनांक 17-7-25 को सुबह 11 बजे से अनिश्चित कालीन घेराव व चक्काजाम करेंगे.
