निर्वाचन ड्यूटी में लगे वाहन मालिक आवश्यक दस्तावेजों के साथ हो 14 जुलाई को उपस्थित

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 10 जुलाई 2025// विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान उपयोग में लिए गए वाहनों का किराया भुगतान अब तक लंबित है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में सभी संबंधित वाहन मालिकों को सूचित किया है कि वे दिनांक 14 जुलाई 2025 तक अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय के कक्ष क्रमांक 13 में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज जैसे आरसी बुक, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं वाहन अधिग्रहण आदेश की प्रति जमा करें, ताकि वाहन किराया राशि के भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।
इन वाहनों में शामिल हैं इनोवा क्रिस्टा CG 07 CH 5941, स्विफ्ट डिजायर MH 35 P 7383, सूमो MH 21 V 8617, बोलेरो MH 40 KR 6058, इनोवा CG 04 HU 8887, इनोवा CG 04 KP 8121, बोलेरो MH 33 V 1432, बोलेरो MH 33 V 2603, एर्टिगा CG 08 AV 7838, बस CG 08 M 0344, मिनी बस CG 08 M 0411, बस CG 08 AL 7123, बस CG 07 E 1814, बस CG 08 M 3366, बस CG 08 M 0684, बस CG 08 M 4500, बस CG 08 M 0311, बस CG 08 M 1108, बस CG 08 M 0550, ट्रक कंटेनर CG 08 AV 1786, मिनी बस CG 07 E 0741 एवं बस CG 08 AG 0637।