ChhattisgarhINDIAखास-खबर
मां गंगाई की पावन धरा गंडई में 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस 9 अगस्त 2025 को गंडई में मनाया जाएगा। अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
विश्व आदिवासी दिवस का महत्व:
- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 24 नवंबर 1994 को एक प्रस्ताव पारित कर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया था।
- इसका उद्देश्य आदिवासियों के शिक्षा, स्वास्थ्य और अधिकारों के प्रति जन जागरण करना है।
कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा:
- कार्यक्रम का आयोजन गंडई में मां गंगाई की पावन धरा पर किया जाएगा।
- यह कार्यक्रम जिला में निवासरत गोड़ समाज, कंवर समाज, कड़वा समाज, बैगा समाज, परधान समाज, हल्बा समाज, उरांव समाज और सर्व आदिवासी समाज के संयुक्त तत्वावधान में मनाया जाएगा।
बैठक की तिथि और समय:
- आगामी 20 जुलाई 2025 को रविवार के दिन सभी समाज प्रमुखों की बैठक रखी गई है।
- इस बैठक में सभी समाज प्रमुखों को उपस्थित होने की अपील की गई है ताकि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा सके।
इस कार्यक्रम के आयोजन से आदिवासी समुदायों के अधिकारों और उनकी संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और जिला में निवासरत आदिवासी समाज के लोगों को एकजुट करने में मदद मिलेगी।