पुलिस की गिरफ्त में 52 पत्तियां की प्रेमी 4 जुवारियां

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
पुलिस की गिरफ्त में 52 पत्तियां की प्रेमी 4 जुवारियां

घिरघोली/छुईखदान चंदीया डोंगरी ग्राम घिरघोली की पहाड़ियों के बीच मोमबत्ती की हल्की रोशनी में जुआ खेल रहे चार जुआरी को छुईखदान पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया पुलिस ने मौके से कुल ₹11,000 नगर 52 पत्ती ताश और दो अधजली मोमबत्ती जप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना छुईखदान में सदस्य प्रधान आरक्षक आशीष वर्मा हम राह स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली की चंदीया डोंगरी में कुछ लोग हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं । सूचना की तसदिक के बाद पुलिस ने गवाहों के साथ घेराबंदी कर दबिश दी और चारों आरोपी को पकड़ लिया पकड़े गए आरोपों के नाम पंकज वैष्णव खेदु जोशी शिवकुमार कुर्रे अशोक पटेल बताए गए हैं। पुलिस ने चारों से फड़ व पास से क्रमशः 3000, 4000, 2,100 और 2,000 रुपये नगद जप्त किए प्रधान आरक्षक व टीम ने रात के अंधेरे में मोबाइल फोन की टोर्च की रोशनी में कार्यवाही को अंजाम दिया। जप्त माल समेत आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को मौके पर ही जमानत मुचलका पर छोड़ दिया।