पंडरिया : गुरु पूर्णिमा पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम..हुआ शिक्षकों का सम्मान

पंडरिया : गुरु पूर्णिमा पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम..हुआ शिक्षकों का सम्मान

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार 10 जुलाई को नगर के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यादायिनी माॅं सरस्वती की पूजा- अर्चना व दीप प्रज्वलन किया गया । इसके पश्चात छात्राओं ने समस्त शिक्षकों को तिलक लगाकर सम्मानित किया एवं शिक्षकों के सम्मान , योगदान एवं गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।
संस्था की प्राचार्य श्रीमती एन. के एक्का ने छात्राओं को संबोधित करते हुए गुरु शिष्य परंपरा के महत्व को समझाते हुए कहा कि गुरु के बिना ज्ञान प्राप्त करना असंभव है । हमारे जीवन में माता पिता एवं शिक्षकों का स्थान सर्वोच्च है । कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने भी अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य एवं सफलता की कामना की। इस अवसर पर छात्राओं के लिए अपनी प्रतिभा एवं भावनाओं को व्यक्त करने के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है
माॅं के नाम किया पौधारोपण संस्था की व्याख्याता शैल बिसेन ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाना हमारे जीवन की प्रथम गुरु ,अपनी मां के स्नेह और समर्पण के प्रति आभार एवं सम्मान व्यक्त करने का एक अच्छा मौका है ,साथ ही पर्यावरण संरक्षण करके हमें अपनी धरती मां का भी सम्मान करना चाहिए ।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य एन. के. एक्का, शैल बिसेन ,टी.एल. चेल्से ,सी. पी डाहिरे ,दुर्गेश वैश्य एवं रविकांत ठाकुर ने भी शाला परिसर में एक बेल का पौधा रोपित कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया । इस कार्यक्रम में संस्था की छात्राएं, शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे ।