खैरागढ़ जिले के सुदूर वनाँचल ग्राम झिरिया में नेवता भोज का आयोजन एवं नवीन शाला भवन का लोकार्पण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने किया नेवता भोज में भोजन.

11.20 लाख से नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण.
प्राप्त जानकारी अनुसार खैरागढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सुदूर वनाँचल क्षेत्र पे स्थित ग्राम पंचायत देवरचा के आश्रित ग्राम झिरिया में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नेवता भोज का आयोजन किया गया जहाँ खैरागढ़ जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह द्वारा नेवता भोज में शामिल होकर नौनिहाल बच्चों एवं शिक्षकों के साथ भोजन किया गया.
प्रधानपाठक शेख अमिरुल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की ग्राम झिरिया में निर्मित प्राथमिक शाला भवन का उद्घाटन किया गया. बता दें की वनाँचल क्षेत्र के बच्चों के लिए ग्यारह लाख बीस हजार से नवनिर्मित
शासकीय प्राथमिक शाला भवन का निर्माण करवाया गया है.
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नेवता भोज का आयोजन करवाया गया. जहाँ नेवता भोज में अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ लाल जी द्विवेदी, एवं बीइओ रमेन्द्र डढ़सेना छुईखदान शामिल हुए.