थाना साल्हेवारा एवं बकरकट्टा में पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव अभिषेक शांडिल्य एवं अधीक्षक लक्ष्य शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में किया गया थाना दिवस का आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई दिनांक 03/07/2025:-

जिला पुलिस टीम के सी जी द्वारा तीसरे एवं जुलाई माह के प्रथम थाना दिवस का आयोजन आज दिनांक 03/07/2025 दिन गुरुवार को किया गया

थाना साल्हेवारा एवं बकरकट्टा में पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य एवं पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में किया गया थाना दिवस का आयोजन

थाना दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधि ,गणमान्य नागरिक ,पत्रकार बंधु,ग्राम प्रमुखों और कोटवारो ने उत्साह के साथ दी अपनी सहभागिता
समस्याओं का त्वरित निराकरण होते देख आमजनो के चेहरे पर खुशी और मन में संतुष्टि का भाव दिखा जिला पुलिस टीम के.सी.जी. द्वारा जिले के सभी थानो व चौकी में थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गए है जिसके परिपालन में आज दिनांक 03.07.2025 को थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर जन प्रतिनिधियों और आमजनो को थानो में आमंत्रित कर उनकी समस्याओं,शिकायतों व सुझाव पर खुली चर्चा के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसी तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव अभिषेक सांडिल्य (भा0
पु0से0) एवं पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी
लक्ष्य शर्मा (भा0पु0से0) के द्वारा थाना साल्हेवारा एवम बकरकटटा में स्वय उपस्थित होकर आम जन की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया साथ ही साइबर जागरूकता, महिला एवं बच्चों के सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन करने के अलावा साइबर अपराध संबंधित जानकारी दिया गया। जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी थाना दिवस के अवसर पर अलग अलग थानों में जाकर समस्याओं के निराकरण हेतु जिम्मेदारी सौंपी गयी है
इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी गडई मानक राम कश्यप के द्वारा थाना गण्डई एवं मोहगांव व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ प्रदीप येरेवार द्वारा थाना खैरागढ व ठेलकाडीह, मुख्यालय उप पुलिस अधीक्षक रमेश चंद्रा
द्वारा थाना छुईखदान व पुलिस चौकी जालबांधा एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव द्वारा थाना गातापार में
उपस्थिति देकर क्षेत्रांतर्गत आए समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। थाना क्षेत्र के आमजन, जनप्रतिनिधि, पत्रकार संघ, ग्राम प्रमुख व कोटवार सहित बडी संख्या में लोग उत्साह के साथ शामिल हुए। सबसे पहले बारी-बारी से कार्यक्रम में उपस्थित लोगो की समस्याएं सुनी जिसमें प्रमुख शिकायते मादक पदार्थ एवं शराबखोरी, यातायात नियमों को अनदेखी कर स्टंटबाजी कर रहे वाहन चालकों पर कार्यवाही,
नाबालिकों द्वारा वाहनो का चालन , छात्र
– छात्राओ द्वारा शैक्षणिक संस्थानो के बाहर खुलेआम सिगरेट पीने एवं आवारा जानवर संबंधित अव्यवस्था एवं सड़क दुर्घटना के संबंध में थी। शिकायत एवम सुझाव सुनने के बाद त्वरीत कार्यवाही करने संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया , साथ ही साइबर एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई थाना दिवस का आयोजन कर वरिष्ठ अधिकारियों ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि पुरे जिले में शराबखोरी,
नशेबाजी और किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। थाना दिवस का उदेश्य सार्वजनिक जीवन मे पुलिस एवं आम नागरिकों के मध्य संबंधो को मधुर बनाकर और मजबूती प्रदान करना है और साथ ही उनकी समस्याओ और चिंताओ के त्वरित निदान ,जागरूकता अभियान , सूचना साझा करने हेतु यह आयोजन सभी थानों में प्रत्येक माह के प्रथम एवम तृतीय गुरुवार को आयोजित की जाएगी। जिला के सी जी पुलिस टीम के इस नवाचार का आमजनों के द्वारा काफी सराहा जा रहा है।