दिनांक 03.07.2025 को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना साल्हेवारा एवं बकरकट्टा में सिविक थाना दिवस का किया आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
जिला केसीजी दिनांक 03/07/2025

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य (भा0पु0से0) एवं पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा (भा.पु.से), का स्वागत करने पहुंचे

🟢 सामुदायिक पुलिसिंग एवं थाना दिवस के अवसर पर नक्सल प्रभावित थाना बकरकटटा एवं साल्हेवारा के स्कुली बच्चो को रैन कोर्ट , स्कुली बैग, कापी पेन, चॉकलेट वितरण किया गया।
🟢 पुलिस महानिरीक्षक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर किया
नक्सल प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों में सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास और मित्रता बढ़ाने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में थाना दिवस के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य (भा0पु0से0) राजनांदगांव रेंज एवं पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्य शर्मा (भा.पु.से) जिला केसीजी नेें थाना साल्हेवारा एवं थाना बकरकट्टा के ग्रामीणों के बीच थाना दिवस के अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं उपस्थित बच्चो को दैनिक जरूरतों के रैनकोट, स्कूल बैग, काफी, पेन एवं चॉकलेट दिया गया। लोगो ने चेहरे पर खुशी के साथ पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक ने एक-एक करके ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया गया कि पुलिस उनकी हर संभव सहायता के लिए पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी। ताकि ग्रामीण निर्भिक होकर अपनी समस्याओं से पुलिस को अवगत करा सके!
➡️ पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव अभिषेक शांडिल्य एवं पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी लक्ष्य शर्मा के द्वारा थाना साल्हेवारा एवं थाना बकरकटटा में स्वयं उपस्थित होकर आमजनो की समस्याओं को सुना एवं यातायात नियमों का पालन करने व साइबर अपराध से रोकथाम संबंधित जानकारी दिया गया। एवं यह भी बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति एवं भाईचारे को बढ़ावा देना, युवाओं को सकारात्मक दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित करना, और पुलिस तथा ग्रामीणों के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करना और विकास कार्यों को गति देने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग मील का पत्थर साबित हो रही है। साथ में पूरे जिले में शराबखोरी,नशेबाजी और असामाजिक तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। थाना दिवस का उदेश्य सार्वजनिक जीवन मे पुलिस-पब्लिक संबंधो को मधुर बनाकर और मजबूती प्रदान करना है और साथ ही उनकी समस्याओ और चिंताओ के त्वरित निदान ,जागरूकता अभियान , सूचना साझा करने और महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों के बारे में आम जनता को सूचित करने के लिए एक सहज सुलभ मंच प्रदान करना है। थाना क्षेत्र के आमजन, जनप्रतिनिधि, पत्रकार संघ, ग्राम प्रमुख व कोटवार सहित बडी संख्या में लोग उत्साह के साथ शामिल हुए। इस मौके पर ग्राम पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण, महिलाएं एवं पुलिस अधिकारी रक्षित निरीक्षक के. देव राजू ,निरी.अम्बरीश शर्मा नक्सल सेल प्रभारी, शिवशंकर गेंदले साल्हेवारा थाना प्रभारी, उप निरीक्षक कैलाश साहू थाना प्रभारी बकरकट्टा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।