पंडरिया : बारिश मे भीग रहा लाखो का धान.. उठाव ना होने की वज़ह से होंगी भारी नुकसान

पंडरिया : बारिश मे भीग रहा लाखो का धान.. उठाव ना होने की वज़ह से होंगी भारी नुकसान
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : विकासखंड पंडरिया की सेवा समिति पेंड्रीकला नयापारा में खरीफ विपणन वर्ष 2024 25 में किसानों से खरीदे गए धान का अभी तक उठाव नहीं हो पाया है.
8 महीने बीत चुके हैं लेकिन परिसर में लगभग 800 कुतंटल धान तिरपाल के सारे खुले मैदान में पड़ा है. बारिश शुरू हो चुकी है, यह धान तिरपाल से पूरा ढके ना होने के कारण पानी में भींगकर खराब होने की स्थिति पर है.
धन को बारिश से बचने के लिए समिति द्वारा तालपटरी के ढकने का प्रयास किया गया है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है कई हिस्सों मे धान अभी भी खुले में है, जिसे लगातार हो रही बारिश से उसका खराब होना तय है.
सबसे चिंताजनक बात किया है कि इस पूरे नुकसान का भार शासन और समिति को उठाना पड़ेगा. किसानों को कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि वह अपना धान पहले ही बेच चुके हैं. लेकिन लाखों की कीमत का यह धान शासन के लिए नुकसान का सौदा रहेगा. ग्रामीणों का कहना है कि समिति मे पक्के फंड प्लेटफार्म मौजूद है तो खुले में धान क्यों रखा गया है. धान फड़ पर संरक्षित किया जाता तो बारिश का खतरा नहीं रहता.
न्यू अपडेट खबरों को देखने के लिए AP न्यूज़ के साथ जुड़े रहे धन्यवाद..