ChhattisgarhINDIAखास-खबर

लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर सख्त — विभागीय कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता पर दिया जोर

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

समय सीमा की बैठक संपन्न

खैरागढ़, 2 जुलाई 2025
जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लंबित प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार की ढिलाई अस्वीकार्य होगी और संबंधित विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जनता से जुड़े प्रत्येक प्रकरण का समाधान समय-सीमा में, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी ढंग से किया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि स्कूल जतन योजना के तहत अतिरिक्त कक्षों के निर्माण और भवन मरम्मत कार्यों को निर्धारित तिथि तक, तकनीकी मापदंडों के अनुरूप पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन केवल ढांचे नहीं, बल्कि भविष्य के निर्माण की नींव हैं।

स्वास्थ्य विभाग को जिले में एम्बुलेंस सेवाओं की अनुपलब्धता पर गंभीर चिंता जताते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर आपात चिकित्सा परिवहन व्यवस्था को अविलंब शुरू किया जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी समय पर चिकित्सा सहायता पहुंच सके।

खनिज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिले में लौह अयस्क की खोज हेतु चल रहे सर्वेक्षण कार्यों की अद्यतन प्रगति ली और संबंधित अधिकारियों को तकनीकी मानकों का पालन करते हुए रिपोर्टिंग की नियमितता बनाए रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत पोर्टल और अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि ये शिकायतें आम जनता की पीड़ा और अपेक्षाओं का प्रतिबिंब हैं। उनका संवेदनशील, त्वरित और निष्पक्ष समाधान प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक अधिकारी इन आवेदनों को गंभीरता से लें और सुनिश्चित करें कि कोई भी शिकायत अनसुनी न रहे।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल ने राज्यपाल द्वारा गोद लिए ग्राम सोनपुरी में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्यपाल निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ होना चाहिए, क्योंकि तीन माह बाद ग्राम के विकास कार्यों की विशेष समीक्षा की जाएगी, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।

बैठक में अपर कलेक्टर  सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम खैरागढ़  टंकेश्वर प्रसाद साहू, छुईखदान-गंडई एसडीएम  अविनाश ठाकुर, सहित जिले के समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page