सांसद संतोष पाण्डेय की उपस्थिति, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
जनहित विकास की नई रूपरेखा तय: जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक सम्पन्न
खैरागढ़, 02 जुलाई 2025//
जिला खनिज संस्थान न्यास के तहत वर्ष 2025-26 के लिए जनहितकारी विकास कार्यों की कार्ययोजना को अंतिम रूप देने हेतु आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासी परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने की, वहीं क्षेत्रीय सांसद संतोष पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि डीएमएफ के माध्यम से जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास और स्थानीय जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने पारदर्शिता और जनभागीदारी के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने जानकारी दी कि डीएमएफ अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, महिला एवं बाल विकास, जल संरक्षण, कृषि, स्वच्छता, कौशल विकास एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए कार्ययोजना तैयार की गई है। खनन प्रभावित प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष ग्रामों के लिए विशेष रूप से योजनाएं बनाई गई हैं, ताकि समावेशी विकास सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाबर वर्मा, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्मन ताम्रकार, पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा, सीईओ जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, डीएमएफ नोडल अधिकारी श्रीमती सुमन राज, शासी परिषद सदस्यगण एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।