दिशा समिति की बैठक संपन्न, विकास योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता पर हुआ मंथन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
जन-जन तक पहुंचे योजनाओं का लाभ — सांसद संतोष पाण्डेय

खैरागढ़, 2 जुलाई 2025//
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय ने की। इस बैठक का उद्देश्य जिले में संचालित केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना, उनकी पारदर्शिता सुनिश्चित करना और आमजन तक योजनाओं के लाभ की वास्तविक पहुँच तय करना था। बैठक की शुरुआत जिले के लिए निर्मित लोगो और थीम सॉंग के विमोचन से हुई, जिसे सांसद द्वारा सराहना मिली और उन्होंने इसे जिले की पहचान और जनभागीदारी का प्रतीक बताया।

सांसद श्री पाण्डेय ने बैठक के दौरान अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता होनी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे केवल योजनाओं की जानकारी देने तक सीमित न रहें, बल्कि पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में व्यक्तिगत रुचि लें।
बैठक में खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्मन ताम्रकार, नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार, भगवत शरण सिंह, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, वन मंडलाधिकारी पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी ली। सदस्यों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज संख्या से अधिक की राशि आहरित की शिकायत पर सांसद द्वारा जांच कराने का आश्वासन दिए। वहीं मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम कोसमर्रा में भूजल संरक्षण के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी गई, जहां कुल 2250 गड्ढों का निर्माण किया गया है। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, स्वाइल हेल्थ कार्ड सहित अन्य योजनाओं की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की गई। जिले में 72 हजार किसान इस योजना में पंजीकृत हैं और किसानों को आगामी दूसरी किस्त की राशि शीघ्र ही जारी की जाएगी। उन्होने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई सहित विकासमूलक कार्याे में विशेष जोर देते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा।
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग अब तक 82 प्रतिशत नागरिकों के आयुष्मान भारत कार्ड बन चुके हैं और हाल ही में जिले में 22 नए चिकित्सकों की नियुक्ति आदेश आया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुदृढ़ता आएगी। विद्युत आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के लिए जरूरत के अनुसार ट्रांसफॉर्मरों की स्थापना की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि कुल लक्ष्य 37135 आवासों में से 34 हजार 189 आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से लगभग 21 हज़ार आवास पूर्ण हो चुके हैं। प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत 339 आवासों का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने आश्वस्त किया कि सांसद द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करेंगे और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक पहुँचाने हर संभव प्रयास किए जाएंगे।