कृषि विकास की दिशा में अहम पहल: कृषि स्थायी समिति की पहली बैठक सम्पन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़, 2 जुलाई 2025//
जिला गठन के उपरांत खैरागढ़ जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की पहली बैठक 30 जून 2025 को जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति दिनेश वर्मा ने की। बैठक में समिति सदस्य श्रीमती भुनेश्वरी देवांगन सहित अन्य सदस्य प्रतिनिधिगण तथा कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में वर्ष 2024-25 के दौरान कृषि एवं संवर्गीय विभागों द्वारा योजनांतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों के अनुरूप प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा हुई। समिति द्वारा प्रस्तुत समस्त प्रस्तावों को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में किसानों को उन्नत बीज और आदान सामग्री सुलभ कराने, सेवा सहकारी समितियों में यूरिया और एन.पी.के. खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, नकली और कालाबाजारी करने वाले कृषि केंद्र संचालकों पर सख्त कार्यवाही करने तथा उद्यानिकी विभाग की योजनाओं से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया गया। समिति ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के हित में सभी योजनाओं का प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।