ChhattisgarhINDIAखास-खबर

पीएम श्री बख्शी स्कूल में जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव सम्पन्न, शिक्षा और विरासत का हुआ संगम

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

विद्यार्थियों को वितरित की गई पाठ्यपुस्तकें और साइकिलें, अतिथियों ने बच्चों के साथ किया भोजन

शिक्षा को सुदृढ़ करने हेतु केंद्र और राज्य सरकारें निरंतर प्रयासरत हैं-सांसद श्री पाण्डेय

खैरागढ़ 16 जून 2025// खैरागढ़ के प्रतिष्ठित पीएम श्री पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का गरिमामय आयोजन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे क्षेत्रीय सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने विद्यालय की गौरवशाली परंपरा और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को बड़े ही प्रेरणास्पद ढंग से रेखांकित किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं, पालकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्कूल केवल एक भवन नहीं, बल्कि खैरागढ़ की बौद्धिक धरोहर और शिक्षा की मजबूत नींव है।

सांसद पाण्डेय ने बताया कि इस विद्यालय की नींव सन् 1885 में खैरागढ़ रियासत के तत्कालीन शासक राजा कमल नारायण सिंह ने अपनी शिक्षा के लिए रखी थी। यह बात अपने आप में अनोखी है कि एक राजा ने जिस विद्यालय में पढ़ाई की, वही आज खैरागढ़ अंचल की पीढ़ियों को शिक्षा दे रहा है। राजा कमल नारायण सिंह न केवल शिक्षित व्यक्ति थे बल्कि साहित्यकार भी थे। उन्होंने शीतला यश मालिका, कमल नारायण प्रहर्ष सहित कुल सात उल्लेखनीय कृतियाँ रचीं, जो आज भी साहित्य और इतिहास के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा हैं।

विद्यालय के इतिहास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ शिक्षकों की जो परंपरा रही है, वह अद्वितीय है। इसी विद्यालय में मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल ने अध्यापन किया था और यहीं के एक अन्य शिक्षक डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी हिंदी साहित्य के प्रतिष्ठित स्तंभ रहे हैं, जिनके नाम पर आज यह विद्यालय जाना जाता है। सांसद ने कहा कि यह गौरवपूर्ण विरासत आज के विद्यार्थियों को एक बड़ी प्रेरणा देती है और यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे इस यशगाथा को आगे बढ़ाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा को सुदृढ़ करने हेतु केंद्र और राज्य सरकारें निरंतर प्रयासरत हैं। पीएम श्री योजना जैसे नवाचारों से विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त अधोसंरचना, डिजिटल लर्निंग, प्रशिक्षित शिक्षक, और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता है कि हर बच्चा समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जुड़ सके।

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने भरदाकला के छात्र खोमन साहू की विशेष उपलब्धि का उल्लेख किया और कहा कि ऐसे विद्यार्थी पूरे जिले का नाम रौशन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें ग्रामीण अंचल के बच्चों को विशेष अवसर और मंच देने की आवश्यकता है ताकि उनकी प्रतिभा देश-प्रदेश तक पहुँच सके।

कलेक्टर  इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार एवं समावेशी विकास के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल साक्षरता का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के सर्वांगीण विकास की नींव है।

उन्होंने राज्य शासन द्वारा शालाओं के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया की सराहना करते हुए बताया कि अब शिक्षकविहीन तथा एकल शिक्षकीय शालाओं में पारदर्शी ढंग से शिक्षकों की पदस्थापना की गई है, जिससे शिक्षण व्यवस्था में मजबूती आई है।

उन्होंने इंस्पायर योजना के तहत स्मार्ट शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु भरदा कला के छात्र को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों तथा पालकों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाएं और नवाचारों को अपनाते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और आने वाले समय में सभी शालाओं में संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  प्रियंका खम्हन ताम्रकार, उपाध्यक्ष  विक्रांत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने सरकार की विभिन्न शैक्षिक योजनाओं और संसाधनों की जानकारी दी और अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उनकी पढ़ाई में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की रही गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष खैरागढ़  राजेश्री त्रिपाठी, खैरागढ़ नगरपालिका अध्यक्ष  गिरिजा चंद्राकर, पूर्व विधायक  कोमल जंघेल, सांसद प्रतिनिधि  भागवत शरण सिंह, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार, पूर्व सभापति घम्मन साहू, वरिष्ट नागरिक  बिशेसर साहू, उपाध्यक्ष प्रेम नारायण चंद्राकर, पालिका प्रतिनिधि  राकेश गुप्ता, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. शैलेन्द्र त्रिपाठी, जनपद सदस्य शैलेन्द्र मिश्रा, पार्षद  देवन्तिन कोठले, शाला विकास समिति अध्यक्ष शशांक ताम्रकार, आलोक श्रीवास, जिला पंचायत सीईओ  प्रेम कुमार पटेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम राजपूत, प्राचार्य  रोशनलाल वर्मा, व्याख्याता डॉ. कमलेश्वर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।

शैक्षणिक सामग्री का वितरण और आत्मीय भोजन ने रचा यादगार पल

इस अवसर पर सांसद, विधायक व अन्य अतिथियों द्वारा छात्राओं को शाला की ओर से पाठ्यपुस्तकें और निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। इसके साथ ही अतिथियों ने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन ग्रहण कर आत्मीयता और सौहार्द का संदेश दिया।

विद्यालय परिसर में बच्चों की प्रस्तुतियों और प्रेरक भाषणों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। प्राचार्य रोशनलाल वर्मा व स्टाफ द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया।

यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, बल्कि शिक्षा, इतिहास और समर्पण के समन्वय से खैरागढ़ की एक नई कहानी रचने की शुरुआत भी प्रतीत हुआ। विद्यालय में प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिए यह दिन उनके जीवन की एक महत्वपूर्ण स्मृति बनकर उभरा, और भविष्य की ओर उनके सपनों के मार्ग को सशक्त आधार मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page