“जिला स्वच्छ भारत मिशन की बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिए निर्देश”


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ 10 जून 2025// कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में कुल 439 ग्रामों को ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्राम बनाने का लक्ष्य है, जिसमें से 415 ग्रामों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है, बाकी 24 ग्रामों के प्रगतिरत कार्यों को 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें कचरा संग्रहण हेतु निर्धारित दिन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को स्वच्छाग्राही दीदियों द्वारा कचरा संग्रहण किये जाने और प्रत्येक परिवार से कचरा संग्रहण हेतु यूजर्स चार्ज एकत्रित करने हेतु निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने विकासखण्ड छुईखदान में प्रगतिरत 09 सामुदायिक शौचालयों को जल्दी पूर्ण कराने के निर्देश दिए और जिले के दोनों विकासखण्ड में स्वीकृत प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में बिजली कनेक्शन पूर्ण कराकर यूनिट को क्रियाशील करने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रबंधन समिति के सदस्य सचिव एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत प्रेमकुमार पटेल तथा समिति के सदस्य एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।