ChhattisgarhINDIAखास-खबर
प्राकृतिक आपदा में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 28 मई 2025
प्राकृतिक आपदा के चलते जिले में दो लोगों की मृत्यु होने पर उनके निकटतम परिजनों को कुल 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। यह सहायता राशि राजस्व पुस्तक परिपत्र (RBC) 6-4 के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। संयुक्त कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार मृतक मनोज कुमार के पिता संतराम ग्राम कोड़े नवागांव, तहसील खैरागढ़ और मृतक कमलेश बोमले की पत्नी श्रीमती निवेदिता बोमले तहसील खैरागढ़ को यह सहायता दी जाएगी। संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वीकृत राशि का आहरण कर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें।