“मोर पानी-मोर गांव” अभियान की शुरुआत: जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पर बल


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर होगा श्रमदान
खैरागढ़, 26 मई 2025//
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप जिले के ग्राम पंचायत बाजार अतरिया में जल संरक्षण और संवर्धन हेतु “मोर गांव—मोर पानी” महाअभियान की शुरूआत की। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल और जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल समेत जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ नागरिकगण एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में जल संरक्षण को लेकर शपथ ली गई। तत्पश्चात महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर वाटर हार्वेटिंग के लिए चिन्हांकित जगह में विधिवत पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्यगण, सरपंच एवं पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जन जागरूकता अभियान को सघन रूप में चलाएं और हर व्यक्ति को दैनिक जीवन में पानी बचाने की आदत विकसित करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने रेनवाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य रूप से अपनाने की अपील की, जिससे कि भूजल स्तर में सुधार लाया जा सके। उन्होंने जिले के सभी विभागों एवं आमजन से अपील की कि वे श्रमदान के माध्यम से जल संरक्षण एवं संवर्धन और पौधारोपण के कार्य को एक जन आंदोलन का रूप दें। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मोर गांव—मोर पानी को लेकर जिला स्तरीय विशेष महाभियान चलाया जाएगा। इसके तहत श्रमदान कर 5000 से अधिक सोखता गड्ढा तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृहद रूप से पौध रोपण का कार्य भी किया जाएगा। इस अभियान में जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवीगण, वरिष्ठनागरिकगण, मीडिया कर्मीगण एवं अधिकारी—कर्मचारी सहित जनमानस की सहभागिता रहेगी।