गोरपा व नवागांव के ग्रामीणो ने अनुविभागीय अधिकारी को पटवारी उपलब्ध कराने सौंपा ज्ञापन


दुर्ग – दुर्ग जिले के धमधा तहसील अन्तर्गत पटवारी हल्का नंबर 3 ग्राम गोरपा व एस नवागांव के ग्रामीण इन दोनों पटवारी के लिए आफिस के चक्कर काट रहे हैं !
ग्रामीणो का कहना है कि पटवारी हल्का नंबर 3 राजस्व निरीक्षक मंडल पेन्ड्रावन में नियुक्त पटवारी द्वारा अतिरिक्त प्रभार पटवारी वाले गांव में काम का बहिष्कार किया गया है!
जिसके चलते ग्रामीणों को भु – राजस्व संबंधीत समस्त प्रकरणो में काफ़ी दिक्कतें आ रही है! जिसके चलते ग्राम पंचायत गोरपा व एस नवागांव के सरपंच व जनप्रतिनिधियों ने अनुविभागीय अधिकारी धमधा सोनल डेविड को ज्ञापन सौंपा है! और जल्द पटवारी की व्यवस्था कराने का आग्रह किया है!
अनुविभागीय अधिकारी ने दो दिनों भीतर पटवारी मुहैया करवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनल डेविड ने जल्द ही दो दिनों के भीतर पटवारी मुहैया कराने व सभी प्रकरणों का निराकरण करवाने की बात कही है!
