कवर्धा जिला पंचायत अध्यक्ष का हुआ निर्विरोध निर्वाचन, ईश्वरी साहू बने अध्यक्ष –


ईश्वरी साहू के चुनाव जीतने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाजी की.

कवर्धा: जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरी कर लिया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए एक ही फार्म खरीदा और जमा किया गया. इस तरह से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 के भाजपा के अधिकृत सदस्य ईश्वरी साहू को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया. रिटर्निंग ऑफिसर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष की घोषणा कर उनको प्रमाण पत्र सौंपा.
ईश्वरी साहू बने अध्यक्ष: जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां मनाई. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईश्वरी साहू को बधाई देने के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए ईश्वरी साहू सहकारी सेवा समिति की नौकरी छोड़कर पहली बार जिला पंचायत का चुनाव लड़े और जीत दर्ज की. करीब 7 हजार वोटों से ईश्वरी ने जीत दर्ज की है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का आभार जताता हूं कि मुझपर इतना भरोसा किया.