छत्तीसगढ़ राज्य कूडो रेफरी ट्रेनिंग कैंप में कबीरधाम के कोच खिलाड़ियों का चयन


छत्तीसगढ़ राज्य कूडो रेफरी ट्रेनिंग कैंप में कबीरधाम के कोच खिलाड़ियों का चयन
रायपुर के हायर सेकेंडरी स्कूल हॉल, मथपुरेना में दिनांक 15-16 फरवरी 2025 को प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कूडो रेफरी ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय शिविर में कूडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा खेल के नियमों और रेफरी की भूमिका पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
कबीरधाम से कोच नितेश चंदेल एवं खिलाड़ी दीपेश्वरी विश्वकर्मा, रविंद्र चंद्रवंशी, बृजेश चंद्रवंशी और पाल सिंह धुर्वे ने इस ट्रेनिंग में भाग लिया।
शिविर का सफल संचालन कूडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सचिव भूपत और दुर्ग एसोसिएशन के प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों द्वारा किया गया।
कूडो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष राजा कौशल एवं रायपुर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष निर्मलकर ने सभी प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में कूडो गेम में रेफरी की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश पुरी गोस्वामी ने भी सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दीं। कूडो एसोसिएशन कबीरधाम के अध्यक्ष एवं हेड कोच निगेश्वर नाथ योगी ने जिले के प्रतिभागियों को उनकी उत्कृष्ट भागीदारी रेफ़री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।