इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर परियोजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर परियोजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय सभाकक्ष में इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर परियोजना अंतर्गत जिला स्तरीय विभागीय समन्वय समिति की उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में उपस्थित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी तथा एनआरएलएम “बिहान” की कम्यूनिटी कैडर एवं संकुल संगठन के सदस्यों को परियोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर परियोजना के क्रियान्वयन प्रक्रिया एवं विभागीय अधिकारियों से अपेक्षित सहयोग के संबंध में चर्चा हुई। परियोजना के माध्यम से आगामी 03 वर्षो में 16 ग्राम से 1200 परिवार महिला किसानों को लाभान्वित किया जायेगा। चयनित हितग्राहियों को 3-4 कृषि आधारित आजीविका गतिविधि के लिए वित्तीय सहयोग, प्रशिक्षण कृषि उत्पादों के विक्रय में सहयोग एवं मूल्य संवर्धन आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी।
उक्त परियोजना के संबंध में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा द्वारा उपस्थित कृषि सखी, पशु सखी को मार्गदर्शन दिया गया एवं क्रेडा योजना से सोलर पम्प सब्सिडी योजना का लाभ लेने हेतु महिला किसानों को प्रेरित किया। क्रेडा विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रकरण तैयार कर योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल द्वारा कृषि आजीविका संवर्धन के संबंध में मार्गदर्शन दिया तथा विभागीय अधिकारियों ने भी अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उक्त बैठक में एनआरएलएम के डीपीएम, बीपीएम, क्षेत्रीय समन्वयक, सीएलएफ अध्यक्ष, सचिव, ग्राम संगठन के ईसी सदस्य, कृषि सखी, पशु सखी उपस्थित रहे। साथ ही तकनीकी सहयोग संस्था ’’प्रदान’’ के अधिकारी राकेश ने भी इंटीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर परियोजना क्रियान्वयन के संबंध में उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की।
………….