नगर पंचायत गंडई में श्यामपाल ताम्रकार लगातार पांचवी बार निर्वाचित हुए पार्षद


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

नगर पंचायत गंडई में श्यामपाल ताम्रकार लगातार पांचवी बार निर्वाचित हुए पार्षद
श्यामपाल ताम्रकार ने बढ़ाया समाज व नगर का मान नगर पंचायत गंडई में वार्ड 02 से पार्षद पद के प्रत्याशी श्यामपाल ताम्रकार ने लगातार पांचवी बार पार्षद पद का चुनाव जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की जीत के बाद उन्होंने नगर में बाजे-गाजे के साथ विजय रैली निकाली और अपने जन समर्थन के साथ वार्ड 02 में वार्ड वासियों आशीर्वाद लिया, इस दौरान वे रास्ते भर नागरिकों का अभिवादन स्वीकारते रहे, भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्ड वासियों जीत की खुशी में झूमते नजर आए।
वार्ड 2 से भाजपा के श्यामपाल ताम्रकार ने लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज कर नया इतिहास रच दिया, वे पिछले कार्यकाल में ढाई साल तक नगर पंचायत गंडई में अध्यक्ष पद का सफलता पूर्वक निर्वाहन किया। श्री ताम्रकार की बात करें तो वह हसमुख मिजाज एवं लोकप्रिय पार्षद हैं उनके मन में सदैव जनता के प्रति सेवाभाव व अपनत्व की भावना रहता है व नगर वासियों के किसी भी परेशानीयो को दूर करने हेतु सबसे पहले नजर आते हैं।
भाजपा से यह पार्षद प्रत्यासी निर्वाचित हुए
श्याम पाल ताम्रकार (वार्ड 2), अशोक मरार (वार्ड 3), ममता मनीष सोनी (वार्ड 4), राकेश निषाद (वार्ड 7), सुमन पाटले (वार्ड 8), प्रकाश पटेल (वार्ड 10), यतीश कुंजाम (वार्ड 11), मनीषा भोला मरकाम (वार्ड 12)